56+ Sad quotes and shayari in hindi for life | 2 line Sad shayari for life -
दिल मैं चाहे कितनी ही तकलीफ क्यू ना हो लेकिन तकलीफ देने वाले हमेशा दिल में ही रहते है......
कुछ बेवफ़ा सा चल रहा है, ये वक़्त का सफ़र, एक गहरी सी खामोशी है खुद के ही अंदर !!
ना जाने कितने झूठे होते हैं कुछ लोग क़सम खाकर भी भरोसा तोड़ देते हैं
याद वो नहीं है जो अकेले में आये याद तो वो है जो महफ़िल में आये और अकेला कर जाए...!!
थोड़ा समय तो लगता है पर सब समझ आ जाता है, कौन कैसा है सब नजर आ जाता है; दिखावा कब तक यूं ही करते रहोगे, ये वक्त है सब कुछ दिखा जाता है सब कुछ दिखा जाता है।
लोग अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल करते हैं और हम समझते हैं कि हम उनके अपने हैं, यही तो भ्रम है ज़िंदगी का।
ख़त्म हो गया उन लोगों से भी रिश्ता जिनसे मिलकर लगता था कि ये ज़िंदगी भर साथ नहीं छोड़ेंगे।
किसी ने क्या खूब लिखा है. मैं पसंद तो बहुत हूँ सबको पर जब उनको मेरी जरुरुत होती है तब पता नहीं तुमसे कौन सा रिश्ता है, दर्द भी तुम्हीं से मिलता है और याद भी तुम्हीं आते हो।
बस तेरी आदत सी हो गई थी हमे, वरना मालूम तो हमे भी था कि तुम मैं कभी नहीं हो सकता
काश.. एक ख्वाहिश पूरी हो जय इबादत के बगैर वो आए हो हमें गले लगा ले हमारी इज्जत के बगैर
पूरा हक़ है तुम्हारा मुझपर, तू सब जताया कर, मैं ना भी पूछू फिर भी मुझे हर बात बताया कर.।
कुछ तो सोचा होगा उस दुनिया के रखवाले ने तेरे मेरे बारे में वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुमसे ही दिल क्यों लगता बिच चोबारे में
More Sad shayari in hindi for life -
मत पूछो किस तरह गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना... कभी बात करने की चाह तो कभी देखने की तमन्ना।
तुझे गुरूर है कि तुझे चाहने वाले बहुत हैं, और मुझे गुरर है कि तुझे मेरी तरह और कोई चाह ही नहीं सकता
पहली बात तो ये है कि हमें तुझसे मोहब्बत है, और दूसरी बात हमारे बीच में कुछ भी हो जाए तुम पहली बात मत भूलना।
किसी दूसरे से लिया गया सहारा और उम्मीद इंशां को कामजोर बना देती है,इस्लीये अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिए....
आपका खुद से अच्छा साथी और दोस्त कोई और नही हो सकता ।
बादलो का गुनाह नहीं हा कि वो बरस गया, दिल हल्का करने का हक तो सबको है।
कोई हालात नहीं समझ पाटा हे तो कोई जज़्बात नहीं समझता, ये सब तो अपनी-अपनी समझ का हा साहब, कोई-कोई कोरा कागज़ समझ लेता है तो कोई पूरी किताब नहीं समझता।
जब बात इतनी सी थी कि तुम अच्छे लगते थे अब बात इतनी बढ़ गई कि तुम्हारे बिना कोई अच्छा नहीं लगता।
अपना बुरा दौर अकेले काटने के बाद, इंसान की जिंदगी में कुछ भी फर्क नहीं पड़ता।
चलो अब रेहेन भी दो, क्या करोगे हमारी दास्ताँ सुनकर? खामोशी तुम समझ नहीं पाओगे और बयाँ हमसे होगा नहीं।
रिश्ते बड़ी बड़ी बातें करने से नहीं, छोटे छोटे भावों को समझने से गहरे होते हैं !!
सहम सी गयी है ख्वाहिशें मेरी..जरूरतों ने शायद उन से... ऊँची आवाज़ में बात की होगी !!
मुझे बस अपने आप में रहना पसंद है, और लोग उसे गुरूर समझते हैं।
दुआ मांगी थी आशियाने की...
चल पड़ी आंधी जमाने की...
हमारा दर्द कोई नहीं समझ पाया क्यूँकि हमारी आदत थी मुस्कुराने की…
मोहब्बत की कश्ती में सोच समझकर चडियेगा क्युकी जब ये चलती है तो किनारा मिलता नहीं और जब डूबती है तो सहारा नहीं मिलता।
मुझे नही चाहिए वादा, सात जन्मों वाला, बस तुम मेरे हर कल में रहना, आज के तरह।
मल मल धोए शरीर को, धोए न मन का मैल नहाए गंगा गोमती, रहे बैल के बैल
बहुत गहरी चोट खाने के बाद इंसान समझ पाता है कि किसी को हद से ज़्यादा चाहना स्वयं के साथ बेईमानी है ख़ासकर तब जब चाहत आपको ठुकरा दे।
तस्वीरे लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब, आईने गुजरा हुआ वक्त नहीं बल्कि कभी-कभी लोगों के चेहरे बता देते हैं
ये जिंदगी बड़ी बेरहम हा, ये जिंदगी हमें मूड पर भी लेकर खड़ा कर देती है जहां मरने की इच्छा तो होती है लेकिन जिम्मेदारी मरने नहीं देती
आज रात आयी है, कल सुबह भी होगी, आधी रात में कौन सुबह ढूंढे ..ज़िंदगी है दिल खोल कर जियो, रोज़ रोज़ क्यों जीने की वजह ढूंढ़े ..
चलते फिरते पत्थरों के शहर में, पत्थर खुद पत्थरों में भगवान ढूंढ़े
..धरती को जन्नत बनाना है अगर, हर शख्स खुद में पहले इंसान ढूंढे…!
0 Comments